UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का सियासी अखाड़ा पूरी तरह सज चुका है. सोशल मीडिया पर सभी दल पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इस दंगल में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की भी एंट्री हो चुकी है. हालांकि ओवैसी को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Yadityanath) की तरफ से करारा जवाब मिला है.
'हाय-बाय तक तो ठीक है लेकिन ये
नया उत्तर प्रदेश है'
असदुद्दीन
ओवैसी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए बीजेपी समेत सपा और बसपा पर सांकेतिक निशाना
साधा. ओवैसी ने ट्वीट किया, इस चुनाव
में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय. ओवैसी के इस ट्वीट का
जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ट्विटर हैंडल से दिया गया है. ट्वीट के
जरिए असदुद्दीन ओवैसी को सख्त संदेश देते हुए लिखा, "15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने
वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये 'नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों
के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है और वे बाद में 'हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं.
'इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है'
सीएम योगी
के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर
तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर राजनीतिक दलों के बीच
एक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हुआ है. हालांकि इस लड़ाई में सीएम योगी आदित्यनाथ
अन्य नेताओं के मुकाबले आगे नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने लिखा, "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं
लगता, जिन्ना
दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को
समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य
यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है."
उत्तर
प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी, जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह
कुशवाहा ने बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन
मेश्राम के साथ मिलकर 'भागीदारी
परिवर्तन मोर्चा' बनाया है, जो राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment