Latest News

Tuesday, January 04, 2022

उत्तर प्रदेश में नए मामलों की संख्या हुई दोगुनी, एक्टिव केस 3 दिन में करीब तीन गुना

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को नए मामलों की संख्या रविवार और सोमवार की तुलना में करीब दोगुना हो गई है। जहां रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन 500 के पास नए मरीज आ रहे थे, मंगलवार को यह संख्या एक हजार के पास पहुंच गई। इससे एक्टिव केसों की संख्या 3100 को पार कर गई है। इनमें दो हजार से ज्यादा मरीज पिछले दिनों में ही मिले हैं। शनिवार तक उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस करीब 1200 थे। इस तरह तीन दिन में एक्टिव केस की संख्या करीब तीन गुना हो गई है। 

 


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। नए मामलों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 3173 हो गई है। अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। अमित कुमार ने बताया कि कल प्रदेश में 1,66,033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

 

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 12,89,19,556 को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और इनमें से 7,43,46,492 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है, अब तक कुल 20,36,66,048 डोज़ दी गई है। कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 1,70,386 को पहली डोज़ दी गई। 

 

इससे पहले लगातार दो दिनों तक नए केसों की संख्या 500 से ज्यादा आई थी। सोमवार को 572 और रविवार को 552 नये केस सामने आए थे। अमित मोहन के अनुसार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार कदम उठाने चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment