Latest News

Tuesday, January 04, 2022

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, बोले- उनके सपने में श्रीकृष्ण आ रहे होंगे और कहा होगा कि.....

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अलीगढ़ (Aligarh) को चुनाव से पहले करीब 7255 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने हरदुआगंज के कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगावॉट यूनिट तथा 9 नग पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने 2000 स्टूडेंट्स को टेबलेट भी वितरित किया. इसके बाद सीएम योगी ने नवाब सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अखिलश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. 




अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
मुख्यमंत्री ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा,"जब हम यहां पर खुद उपस्थित होकर इस विद्युत परियोजना का लोकार्पण कर रहे हैं तो लखनऊ में कुछ लोगों के सपने में भगवान कृष्ण आ रहे होंगे और कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ. जो काम तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी की सरकार ने ​कर दिया. भगवान कृ​ष्ण आज उनको कोस रहे होंगे. भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी जरूर कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव के लिए कुछ नहीं कर पाए लेकिन वहां पर कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना जरूर करवा दी थी."


"आज यूपी दंगा मुक्त हो गया है"
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भुला होगा? पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. आज प्रदेश में दंगा नहीं गन्ना पैदा होता है. हमारी सरकार ने तय किया है कि सांथा चीनी मिल पुरानी पड़ गई थी. ऐसे में एक नई चीनी मिल लगाई जाएगी, ये घोषणा नहीं इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पहले किसानों को पैसा नहीं मिलता था. चीनी मिलें बेच दी जाती थीं. दलालों के साथ मिलकर अराजकता का तांडव होता था.

 

पिछली सरकार की सोच वंशवाद तक सीमित थी- मुख्यमंत्री योगी
पिछली सरकार की सोच, विकास की नहीं बल्कि परिवारवाद और वंशवाद तक ही सीमित थी. पैसा लूटकर दीवारों में रखते थे और वक्त आने पर उनका इस्तेमाल प्रदेश में दंगों में करते थे. आज गरीब, व्यापारी या किसी ईमानदार व्यक्ति की संपत्ति कोई कब्जा नहीं कर सकता. क्योंकि राज्य सरकार का बुलडोजर हमेशा तैयार रहता है. बुलडोजर चलने से सबसे ज्यादा दुख दिल्ली में बैठकर इटली की चिंता करने वाले भाई-बहन की जोड़ी और सैफई में बैठे बबुआ को होता है. 

 

"पहले सरकारें महंगे दाम पर पॉवर परचेज़ करती थीं"
सीएम योगी ने हरदुआगंज तापीय परियोजना को समय से पूरा करने पर ऊर्जा विभाग को बधाई दी. इसके साथ ही सीएम ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने युवा साथियों को टैबलेट स्मार्टफोन मिलने पर बधाई देते हुए कहा जब बिजली बनेगी तभी टैबलेट स्मार्टफोन चार्ज होंगे. पहले की सरकारों में अगर युवा टैबलेट स्मार्टफोन पा जाता था, तो चार्ज करने के लिए बिजली ही नहीं मिलती थी. पॉवर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश में लगभग 2000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया है. पिछली सरकारें महंगे दाम पर पॉवर परचेज़ करती थीं और उसका भार जनता पर डालती थीं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment