Latest News

Sunday, January 16, 2022

UP Election 2022: BJP से बनी बात, इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी

UP Viddahn Sabha Chunav 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. सभी सियासी दल अपना चुनावी गणित बनाने में लग गए हैं. सपा, रालोद, कांग्रेस, बसपा और बीजेपी के बाद निषाद पार्टी ने भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. निषाद पार्टी (Sanjay Nishad) 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा के प्रेदश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि उन्हें गठबंधन में 15 सीटें मिली है.




संजय निषाद क्या बोले
संजय निषाद  ने बताया कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि वह किन जिलों में और कौन सी सीटों पर प्रत्‍याशी उतारेगी इसका फैसला कल यानी सोमवार को दिल्ली में बीजेपी हाईकमान के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा. संजय निषाद ने कहा कि पार्टी ने डिजिटल प्लेटफार्म और सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार की तैयारी की है. प्रत्याशी चयन में उनकी छवि और पृष्ठभूमि का भी ध्यान रखा जाएगा.


इन जिलों में उतार सकते हैं प्रत्याशी 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, संतकबीरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली,इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही जिले में निषाद पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव के समय निषाद पार्टी का बीजेपी से गठबंधन हुआ था. उस वक्‍त निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बेटे प्रवीन निषाद को भाजपा ने संतकबीरनगर से अपना प्रत्याशी बनाया था और वो सीट जीतने में कामयाब रहे थे. 


इस आर्टिकल को शेयर करें

  

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment