यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अपने हैवीवेट नेताओं को सियासी रण में उतारने की रणनीति अपनाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. अमूमन देखा जाता है कि टिकट कटने के बाद नेता बगावत करते हैं या नाराजगी जताते हैं. लेकिन केशव प्रसाद मौर्य के मामले में इसके विपरीत हो रहा है.
सिराथू विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा बीजेपी एमएलए
शीतला प्रसाद पटेल अपना टिकट काटे जाने से इतने खुश हैं कि आतिशबाजी कर रहे हैं और
सिराथू की जनता का मुंह मीठा करा रहे हैं. दरअसल, उनकी यह खुशी
केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर है. विधायक
शीतला प्रसाद पटेल को जैसे ही पता लगा कि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू
विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वह कार्यकर्ताओं
के साथ अपने आवास पर आतिशबाजी करने लगे और लड्डू खिलाकर सबका मुंह मीठा कराया.
बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने मीडिया
से बात करते हुए कहा कि मैंने उप मुख्यमंत्री जी की यह सीट उन्हीं को अर्पित किया
है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 2012 में सिराथू विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए
थे. शीतला प्रसाद ने कौशांबी जिले में पहली बार बीजेपी का खाता खोला था. इसके बाद बीजेपी
ने केशव प्रसाद मौर्य को 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय क्षेत्र
से अपना प्रत्याशी बनाया और वह जीतकर संसद पहुंचे. सांसद बनने के बाद केशव प्रसाद
मौर्य को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा.
सिराथू विधानसभा सीट पर 2014 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी
वाचस्पति ने बीजेपी प्रत्याशी संतोष पटेल को हराकर जीत दर्ज की. वहीं, 2017 में मौजूदा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने
सिराथू सीट फिर से बीजेपी की झोली में डाल दी. शीतला प्रसाद पटेल ने कहा कि डिप्टी
सीएम ने ही मुझे विधायक बनाया. आज मुझे खुशी है कि मैंने उनकी यह सीट उन्हीं को
अर्पित कर रहा हूं. शीतला प्रसाद ने कहा कि वह जी तोड़ मेहनत कर सिराथू से डिप्टी
सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जीत दिलाएंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment