सुहेलदेव
भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ में भाजपा
से भागो भगदड़ मची है. उसी तरह वाराणसी में भी भाजपा से सुभासपा में आने वाले होड मची
है और वो सभी लोग जल्द ही ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा में शामिल होंगे। इसके
आलावा किसान
बेरोजगार नवजवान अल्पसंख्यक कमेरा उपेक्षित ब्राह्मण राजपूत पटेल भूमिहार जाति के
नेता सभी भाजपा के झूठ से महंगाई और हिटलरशाही से परेशान सैकड़ो भाजपा सदस्य
सुभासपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
प्रवक्ता
शशि प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह जमीनी काम और बात करने वाले बेबाक नेता के
रूप में मा0 ओमप्रकाश
राजभर जी उत्तर प्रदेश में वंचितों, पिछडो, दलितों के नेता के रूप में आगे बढ़ रहे
है।
उन्होंने
यह जानकारी शुभासपा के कैम्प कार्यालय बैठक के बाद हमारे संवाददाता को दी इस बैठक
में प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह, रमेश राजभर, राजू मौर्या, अभय पटेल, छेदी यादव, दसरथ राजभर, जागेश्वर राजभर, बृजेश यादव, छपन राजभर, गोपाल राजभर, लक्षमण राजभर, बिरजू सोनकर, गणेश चौहान आदि
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment