यूपी के रायबरेली में जहरीली शराब में हुई मौतों के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई हैं. आबकारी विभाग के अगले आदेश तक रायबरेली और आसपास के जिलों में तत्काल प्रभाव से सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री होगी. सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन पर
"आईपीसी और उत्पाद शुल्क कानूनों" की कड़ी धाराओं के अलावा "NSA" और "गैंगस्टर अधिनियम" के तहत मामला दर्ज किया
जाएगा. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, "किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो." विस्तृत
और गहन जांच जारी है, और असली
दोषियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. अवैध/नकली विंडीज ब्रांड देशी शराब
की जांच की जा रही है.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
नारायण
कुमार कुशवाहा, एसएचओ
महाराजगंज, राजकुमार, चौकी प्रभारी, धुलवासा, रत्नेश कुमार राय, पुलिस कांस्टेबल, ब्रजेश कुमार यादव, पुलिस कांस्टेबल, शिवनारायण पाल, पुलिस कांस्टेबल, विजय राम, पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ
कार्रवाई की गई है. वहीं, आबकारी
विभाग के राजेश्वर मौर्य, डीईओ, रायबरेली अजय कुमार, निरीक्षक, धीरेंद्र श्रीवास्तव कांस्टेबल को
तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
मामला क्या है पूरा
आपको बता
दें कि महाराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर में शराब पीने के बाद कई लोगों के मौत की
खबरें आई थीं. बाद में बताया गया कि पहाड़पुर निवासी नान्हू की बेटी का सोमवार को
निकासन था (बच्चा पैदा होने के बाद पहली बार घर से बाहर निकलने पर किये जाने वाला
आयोजन) इसी आयोजन में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आये थे. जिन्होंने पास के देशी शराब ठेके
से शराब खरीद कर पी थी. खाना पीना खाकर सभी लोग चले गए थे.
अगले दिन
निकासन में शामिल हुए लोगों में जिन्होंने शराब पी थी उनकी तबियत बिगड़ने लगी.
नान्हू की मां समेत 6 लोगों की
मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया. आनन फानन पहाड़पुर के ठेके पर शराब पीने वालों को
चिन्हित किया गया तो उनमें से ज़्यादातर बीमार मिले. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर
तकरीबन 25 लोगों को
अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बीमारों इलाज जारी है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment