यूपी में कोरोना महामारी और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार काफी सतर्क है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बच्चों के स्कूल बंद कराने के बाद अब सरकार ने नया आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक, सरकारी ऑफिस में काम करने वाले दिव्यांग कर्मचारियों और गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये कर्मचारी घर से काम करेंगे
ऑफिशियल प्रवक्ता ने बुधवार यानी आज बताया, सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण को फैलने से
रोकने के लिए दिव्यांग कर्मचारियों और गर्भवती महिलाओं के फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए अपने ऑफिस के संपर्क
में रहने के अरेंजमेंट किए गए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार यह स्पष्ट है कि सभी
सरकारी कार्यालयों में टीम ख, टीम ग, और टीम घ के कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर 13 जनवरी 2022 को लागू की गई
व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी.
50 प्रतिशत
कर्मचारियों की उपस्थिति के हैं निर्देश
यूपी सरकार ने करीब 15 दिन पहले कोरोना
संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर राज्य में अन्य सभी
सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में 1 समय में केवल 50 प्रतिशत
कर्मचारियों की उपस्थिति के निर्देश दिए थे. साथ ही जरूरत के मुताबिक वर्क फ्रॉम
होम कल्चर को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया था. इसके अलावा राज्य सरकार ने यह भी
आदेश दिया था कि सभी दफ्तरों में जरूरी तौर पर कोविड हेल्प डेस्क स्टेबलिश किया
जाए.
यूपी में कोरोना की स्थिति
यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 583 नए केस दर्ज किए
थे. जिसमें मरने वाले मरीजों की संख्या 15 थी. जानकारी के
मुताबिक, अब तक उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या
बढ़कर 23 हजार 88 हो गई है. राज्य
में वर्तमान में कोरोना के कुल 86 हजार 563 एक्टिव केसेस हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment