Latest News

Sunday, January 30, 2022

योगी ने चुनावी जनसभा से फिर कसा तंज, फिर दंगे की साजिश लेकर आई है 'दो लड़कों की जोड़ी'

हापुड़ के पिलखुआ में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग दोबारा उत्तर प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं। मुख्याम्नात्री ने कहा कि जो लोग 5 साल तक बिलों में दुबके हुए थे, वे एक बार फिर सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी उतार दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने 2013 में मुजफ्फनगर दंगों से पहले सचिन और गौरव की हत्या का भी जिक्र किया। 



सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, 5 सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे। दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे। 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी। ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी... ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।''


'दंगा का साजिश लेकर आई है दो लड़कों की जोड़ी'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव की हत्या का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक बार फिर दंगे की साजिश लेकर आए हैं। योगी ने कहा, ''सचिन और गौरव की हत्या इसलिए हो गई, क्योंकि वे लोग अपनी बहन की रक्षा के लिए पूछने गए थे कि हमारी बहन को क्यों छेड़ते हो, यही तो पूछा था, हत्या कर दी गई। कोई भी भाई उस रक्षा सूत्र के लिए जो बहन रक्षाबंधन पर बांधती है भाई की कलाई पर, उसका दायित्व बनता है कि वह पूछे। लेकिन सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने किस निर्मता से सचिन और गौरव की हत्या की थी, यह कौन भूल सकता है। आज जो फिर से दो लड़कों की जोड़ी आ रही है ना, यह दंगा कराने की साजिश के लिए आई है।''



कवाल में सचिन-गौरव की हत्या के बाद भड़का था दंगा
27 अगस्त 2013 को कवाल में मलिकपुरा निवासी गौरव व सचिन की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर जमकर राजनीति और कई पंचायतों का आयोजन किया था, इससे सात सितंबर 2013 को मुजफ्फरनगर में भयानक सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था।
 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment