Latest News

Monday, January 31, 2022

UP Chunav 2022: ओमप्रकाश राजभर जहुराबाद से लड़ेंगे चुनाव, सुभासपा ने जारी की 5 प्रत्याशियों की सूची

सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. इस सूची में 5 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. जिसमें ओपी राजभर का भी नाम है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही ओपी राजभर ने ऐलान किया कि वह अपनी पार्टी के कई साथियों को बिना विधायक बनाए ही सरकार बनने पर मंत्री भी बनाएंगे. आपको बता दें कि वर्तमान में जहुराबाद सीट से ही ओपी राजभर विधायक हैं.



किसे कहां से मिला टिकट 
ओपी राजभर जहुराबाद सीट से और उनके बेटे अरविंद राजभर शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हरदोई के संडीला विधानसभा से  प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, सीतापुर से मनोज राजवंशी मिश्रिख और बल्हा से ललिता पासवान को प्रत्याशी बनाया है. 

अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे पदाधिकारी 
ओपी राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इस दौरान राजभर ने कहा कि किसी बाहरी को टिकट नहीं दिया. पार्टी के पदाधिकारी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उन्हें सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री बनाएंगे. इसके लिए अखिलेश यादव से पूरी बात तय हो गई है. ओपी राजभर ने बताया कि अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और प्रेमचंद्र सभी ने मिलकर मोर्चा बनाया है. 



ओपी राजभर ने किए ये चुनावी वादे 
ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान पत्रकारों और व्यापारियों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने का चुनावी वादा भी किया. ओपी राजभर ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद 6 महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएंगे. अखिलेश यादव के शपथ लेते ही 300 यूनिट बिजली यूपी वासियों को फ्री मिलेगी. एक समान मुफ्त शिक्षा और गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके अलावा पुरानी पेंशन भी बहाल करेंगे. 

बीजेपी पर साधा निशाना 
ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अमित शाह कमरे में बात करते हैं मंच पर नहीं बोलते. लेकिन अखिलेश यादव से कमरे और मंच दोनों जगह बात हुई. बीजेपी ने गरीबों को मुफ्त इलाज देने का वादा किया था. पुरानी पेंशन बहाली पर भी सीधी बात हुई थी, लेकिन बीजेपी सभी मुद्दों से मुकर गई इसलिए हमने 18 महीने में साथ छोड़ दिया. 



वाराणसी की 5 सीटों पर जीत का दावा
वहीं, पूर्वांचल खबर से हुई खास बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि वाराणसी की 5 सीटों पर उनके ही प्रत्याशी जीतेंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपुर, अजगरा, पिंडरा, सेवापुरी और रोहनिया में हमारी ही जीत होगी. ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछड़ों का हिस्सा लूटा है. किसान बीजेपी से परेशान हैं. अमित शाह दिल्ली और बंगाल में भी गए थे, लेकिन बैरंग लौटा दिए गए. 

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीते थे ओमप्रकाश राजभर
जहुराबाद विधानसभा सीट पर शुरू से ही सपा और बसपा में टक्कर रही है. फिलहाल, इस सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी एसबीएसपी का ही कब्जा है. हालांकि, सुभासपा इस बार भाजपा के खिलाफ है. ऐसे में मुकाबला सुभासपा यह सीट बचा पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बसपा के कालीचरण को हराया था. उन्हें इस सीट पर 86583 वोट मिले थे, वहीं बसपा को 68502 वोट हासिल हुए थे. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment