मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जब से बीजेपी में शामिल हुई हैं तब से समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साध रही हैं. सपा परिवार की बहू अब बीजेपी के गुणगान करने में लगी हैं. अपर्णा ने शनिवार को एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इस बात के संकेत भी दिए कि वह अखिलेश के खिलाफ करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. आज प्रेस कॉफ्रेंस में अपर्णा यादव ने जमकर वर्तमान सरकार की तारीफ कर उपलब्धियां गिनाईं.
पांच साल में न कोई दंगा और न घोटाला
मुलायम
सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव ने कहा बदलाव तो 2017 में हुआ जब उत्तर प्रदेश खतरे में
था. जनता ने बीजेपी को जिताया तब असली बदलाव आया. अपर्णा यादव ने कहा क्योंकि
बीजेपी के पास संकल्प और अच्छी नीयत दोनों थी.
बीजेपी
सरकार में 5 साल में एक
भी घोटाला नहीं हुआ एक भी दंगा नहीं हुआ. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि 47 हजार से ज्यादा भूमाफिया और गुंडे
जेल में हैं. करीब 2000 करोड़ की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया.
यूपी में 59 मेडिकल कॉलेज
उत्तर
प्रदेश में विकास हो रहा है. युवाओं और नौजवानों को बिना सिफारिश नौकरी मिली.
सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि आज यूपी में 59 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. हर गरीब
को आयुष्मान का स्वास्थ रक्षा कवच प्रदान किया गया है.
गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
अपर्णा
यादव ने कहा कि पिछले 5 साल में 43 लाख लोगों को पक्का घर मिला है.
लोगों को 2.5 करोड़ शौचालय, 2 करोड़ गैस कनेक्शन और यही नहीं 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मुफ्त
मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुए
1.41 करोड़ लोगों को
बिजली कनेक्शन मिला है. उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुए हैं. अब घर से निकलते समय
बहू-बेटियों को डर नहीं लगता, क्योंकि यूपी
में बीजेपी की सरकार है. अपराधी पलायन कर गए हैं क्योंकि यूपी में बीजेपी की सरकार
है. गुंडाराज, भ्रष्टाचार, दंगाराज से
मुक्ति मिली है.
प्रियंका जी आप कैसे लड़की को लड़वाएंगी
अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते
हुए कहा कि-कांग्रेस के टिकट पर केवल उत्तर प्रदेश में ही लड़की लड़ सकती हैं.
पंजाब में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष भी अब सवाल उठा रही है. वहां महिला कांग्रेस
की 12 कार्यकर्ताओं
ने टिकट मांगा था एक को भी नहीं मिला. प्रियंका जी आप कैसे लड़की को लड़वाएंगी.
अपर्णा
यादव ने 19 जनवरी को
दिल्ली में भाजपा जॉइन की थी. उन्हें दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में उप
मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की
सदस्यता दिलाई गई. बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से अखिलेश
से नाराज थीं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment