Latest News

Tuesday, January 25, 2022

वाराणसी की शिवपुर सीट अब होगी हॉट सीट, अब मुकाबला होगा राजभर VS राजभर?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। इस सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चुनाव लड़ सकते हैं। तो वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। ओमप्रकाश राजभर के भाजपा से अलग होने के बाद से अनिल राजभर को ही पार्टी प्रमोट करती रही है। 

 


योगी सरकार की तरफ से अनिल राजभर ही हमेशा ओमप्रकाश राजभर पर हमलावर भी रहते हैं। ऐसे में अब जब ओमप्रकाश राजभर ने भी शिवपुर से उतरने का फैसला किया है तो वाराणसी की शिवपुर सीट, हॉट सीट हो जाएगी। यहां का मुकाबला भी बेहद रोमांचक हो जाएगा। अनिल राजभर और ओमप्रकाश राजभर एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर तो यहां तक दावा करते रहे हैं कि 2017 में उनकी वजह से अनिल राजभर को राजभर समाज का वोट मिला और विधायक बने। दोनों में होने जा रहे इस मुकाबले से ओमप्रकाश राजभर के दावों की हकीकत भी सामने आ जाएगी।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment