Latest News

Tuesday, January 04, 2022

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के विकास यात्रा पर कसा तंज, कहा विकास नही बकवास यात्रा है

 अजगरा विधानसभा के ग्राम मोहनपुर थाना बड़ागांव में कमेरा किसान वंचित पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभरविशिष्ट अतिथि अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 पलवी पटेलस्वागतकर्ता विधायक कैलाशनाथ सोनकरसंचालन प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने किया.



सरदार पटेल के बहाने बीजेपी को घेरा 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल रहे जिन्होंने 567 रियासतों को प्रेम की भाषा से एक ड़ोर में पिरोया था। साथ जी उन्होंने कहा कि डॉ0 सोनेलाल पटेल जी का भी सपना रहा कि सभी कमेरा समाज को एक ड़ोर में रखा जाए आज उसी काम को माता कृष्णा पटेल आगे बढ़ाने का काम कर रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारत का संविधान और प्रदेश को बचाना जरूरी है. संविधान भी खतरे में है और प्रदेश भी खतरे में है भाजपा सबका साथ सबका विकास के नाम पर धोखा दे रही है विकास के नाम पर बकवास यात्रा में फिजूल खर्ची कर रही है। मोदी योगी 1 और 2 नंबर के झूठे है। 15 लाख देने की बात झूठपाकिस्तान का 1 के बदले 10 सर लाने की बात झूठमहंगाई को कंट्रोल करने की बात झूठ, रोजगार देने की बात झूठकिसानों का धन दुगना करने की बात झूठ है और किसानों को 1 साल तक गलत कानून लगाकर 700 किसानों को मौत के घाट पहुचाने वाली इस सरकार को किसान, नवजवान, बेरोजगार सभी खोज रहा है। 

 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी ने प्रदेश को रोगी बनाया है योगी नही योग मुख्यमंत्री की जरूरत है। बीजेपी में 15 लाख देने की बात करने वाले अब 5 किलो अनाज दे रहे है। चुनाव के बाद पाई पाई गरीबो के खून चूस कर लेने वाले है। 25 किलो के झोला में 5 किलो राशन मोदी योगी के फोटो के साथ बांट रहे है और गरीबोँ का मजाक बना रहे है। उन्होंने कहा कि 90 दिन के बाद अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाऊंगा और बाबाजी जी गोरखपुर भेजूंगा।


ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर संविधान बचना है,12 तक फ्री शिक्षाफ्री चिकित्साजातिगत जनगणनाफ्री घरेलू बिजलीशराबबंदीएकल शिक्षा नीतिकिसानों सहायता  आमदनीकिसानों को मुफ्त बिजलीछूटा पशुओं को गौशाला हर गांव मेंघरेलू रोजगारबृद्धा पेंसनविधवा पेंसनछात्रवृत्तिबच्चों को स्कूल जाना अनिवार्य किया जाएगासबका साथ समूचित विकास किया जाएगा बिना पैसा का स्नाकोत्तर तक पढ़ाई का कानून बनाया जाएगा। समाजिक नयाय समिति की रिपोर्ट लागू किया जाएगा। पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत है आरक्षण को 52 प्रतिशत करना चाहते है। 07 राज्य में शराब बन्द है उत्तर प्रदेश में भी शराब बन्द करना चाहते। महिलाओं को 1500 रुपया महीना पेंसन दिया जाएगा।


इसी सरकार में कुर्मी जाति की अधिक दुर्दसा हुई

डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि कुर्मी जाति की सबसे अधिक दुर्दसा इसी सरकार में हुई है। अति पिछड़े समाज के लोगो को अब बीजेपी से दूर रहने की जरूरत है बीजेपी महंगाई की डायन है जो गरीबो को मारने की बीरा उठा लिया है। भाजपा के फूल को मिलना है धूल में 22 में सरकार कमरों की बनेगी।


इस जन सभा में मुख्य रूप से विधायक कैलाश नाथ सोनकरप्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंहरमेश राजभरराजेश पटेलशिवशंकर पटेलनित्यानंद पांडेयराजेश यादवशिवलाल यादवसुनील पटेलअभय पटेल गणेश चौहानजागेश्वर राजभरसांचु राजभरगुलाब पटेलमिथिलेश पटेलसंतोष प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment