Latest News

Thursday, January 20, 2022

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के करीबी राजीव मौर्य संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, लावारिस हालात में मिली गाड़ी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में जिला पंचायत सदस्य के पति व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के करीबी राजीव मौर्य संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है. गुरुवार सुबह एक होटल के पास उनकी गाड़ी लावारिस हालत में मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों छानबीन की लेकिन राजीव मौर्या का कोई पता नहीं चल सका है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 




मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू का है. जहां सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्या के पति व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के करीबी राजीव मौर्य की गाड़ी कोखराज थाना कुछ दूर स्थित प्रयागराज होटल के पास लावारिस हालत में मिली. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है.


बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात किसी व्यक्ति का फोन आने के बाद राजीव मौर्य गाड़ी लेकर घर से निकले थे. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने उनके मोबाइल पर फोन लगाना शुरू किया तो फोन स्विच ऑफ था. घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो गुरुवार की सुबह उनकी गाड़ी होटल के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी को कोखराज पुलिस समेत पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई. 


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि राजीव मौर्य की गाड़ी लावारिस हालत में होटल के बाहर खड़ी मिली है. इस पूरे मामले के जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर जांच किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. 

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment