Latest News

Tuesday, January 25, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं RPN Singh? स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के द्वारा पता चला है कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बड़े नेता रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (RPN Singh) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. लेकिन, आपको यह बता दें कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में आरपीएन सिंह का नाम रखा गया था. ऐसे में प्रियंका गांधी के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. वहीं, बड़ी जानकारी यह भी आ  रही है कि आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ खड़ा कर सकती है. स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ ही दिन पहले बीजेपी को छोड़ सपा में शामिल हो गए थे.



पीएम मोदी से कर चुके हैं मुलाकात
खबर आ रही है कि तीन दिन पहले आरपीएन सिंह की मुलाकात पीएम मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हो चुकी है. इसी के साथ हम आपको यह बता दें कि आरपीएन सिंह पूर्वांचल के रहने वाले हैं अवं उनका ताल्लुक  कुशीनगर जिले के पडरौना से है. वह पूर्वांचल का ताकतवर कांग्रेस चेहरा माने जाते हैं.  

जानें कौन हैं आरपीएन सिंह
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि आरपीएन सिंह कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद रह चुके हैं एवं वह करीब 40 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. आरपीएन सिंह 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे चुके हैं. इसके अलावा, यूपीए सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके है. कांग्रेस ने आर पी एन सिंह को झारखंड पार्टी प्रभारी भी बनाया. इसी के साथ, वह यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आरपीएन सिंह पूर्व सांसद सीपीएन सिंह के बेटे हैं औऱ साल 2009 में कुशीनगर से सांसद बने थे. 2014 और 2019 में वह लोकसभा चुनाव हार गए थे.

3 बार रहे विधायक एक बार लोकसभा सदस्य
आरपीएन सिंह पडरौना विधानसभा सीट से साल 1996, 2002 और 2007 में 3 बार विधायक रह चुके है औऱ 4 बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाया, लेकिन एक ही बार सफल हो सके. 1999 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को तीसरा स्थान मिला था. साल 2004 में वह दूसरे स्थान पे थे. 2009 के लोकसभा चुनाव रतनजीत सिंह जीते और यूपीए-2 की सरकार में पेट्रोलियम राज्य मंत्री और गृह राज्य मंत्री, भूतल परिवहन और सड़क राज्यमार्ग राज्यमंत्री बने. 2014 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को भाजपा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय ने 85540 वोट्स से हरा दिया था.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment