Latest News

Wednesday, January 05, 2022

जनसभा से पहले मंत्री में किसानों को बनाया बंधक

बरियासनपुर गाँव के किसानों का आज 20वें दिन भी सत्याग्रह जरी रहा लेकिन अभी तक प्रशासन या किसी नेता ने इनकी खोज खबर नही ली. किसान नेता अशोक प्रजापति ने हमारे संवाददाता को बताया की हम आज बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना ज्ञापन सौपना चाहते है लेकिन शिवपुर विधान सभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने हम सभी किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा बंधक बना रखा है और हमे जनसभा स्थल तक जाने की अनुमति नही डी गयी है. पुलिस के अधिकारीयों ने हमारे सत्याग्रह स्थल को महिला पुलिस के साथ पूरी तरह से घेर रखा है.



उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारीयों ने कई बार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से फ़ोन पर बात किया की क्या इन किसानों में से कुछ लोगों को जनसभा स्थल पर भेजे जिससे कि किसान अपना ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष को अपना ज्ञापन दे दें.


इस वजह से बरियासनपुर पुर के किसानों में भरी रोष है और किसानों का कहना है कि अब हम अपने सत्याग्रह को और उग्र करेंगे और अब हम सभी किसान मिलकर चक्काजाम भी करेंगे और जरुरत पड़ी तो हम आत्मदाह भी कर सकते है यह के जो कैबिनेट मंत्री और विधायक है अनिल राजभर वो हमसे झूठ बोलकर सिर्फ और सिर्फ अपना काम कर रहे है लेकिन हम किसान अब कैबिनेट मंत्री या किसी नेता के बहकावें में नही आएंगे और पाने सत्याग्रह को और उग्र करेंगे.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment