वाराणसी में कोरोना संक्रमण जिला जेल तक पहुंच गया है। न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए एक आरोपित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे जिला जेल में भर्ती कराया गया। जेल अधिकारियों का कहना है कि वह भीतर नहीं गया था, गेट पर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
जिले में रविवार को कुल 606 लोग नए
संक्रमित मिले। इनमें एक साल के चार मासूम और 33 की उम्र 18
साल से कम है। इसी के साथ जिले में कोराना के सक्रिय केस की संख्या
बढ़कर 4490 हो गई है। नए संक्रमितों में तीन को अस्पताल में
भर्ती किया गया है। अन्य सभी होमआइसोलेशन में हैं। इसके अलावा 192 लोग स्वस्थ्य घोषित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में
संक्रमण दर 10.42 फीसदी तक पहुंच गई है। अभी कुल 18 लोग अस्पताल में हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment