Latest News

Tuesday, December 21, 2021

सैफई में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई दरोगा गीता यादव बर्खास्त

वाराणसी रिश्वत लेने के मामले में सैफई थाने में तैनात महिला दरोगा को विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। उनको वाराणसी में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान एंटी करप्शन टीम ने वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया था।

 


यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना के कौड़ीराम की रहने वाली दरोगा गीता के खिलाफ वाराणसी जिले के शिवपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। इसकी विभागीय जांच भी शुरू की गयी थी। महिला दरोगा जमानत पर जेल से छूट कर कोर्ट के आदेश पर दोबारा से पुलिस विभाग में तैनात हो गई थी। 9 दिसंबर 2019 से दरोगा गीता यादव यहां सैफई थाने में तैनात थी। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नर सुभाष चंद्र ने जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त करने की जानकारी यहां इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह को दी गयी। इसके बाद एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने विभागीय कार्यवाही करते हुये महिला दरोगा को कार्यमुक्त कर दिया। एसएसपी ने बताया कि महिला दरोगा को बर्खास्त किया गया है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment