वाराणसी के बीएचयू अस्पताल के जनरल सर्जरी की ऑपरेशन थियेटर में पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते ही भीतर मौजूद मरीजों और डॉक्टर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी तत्काल बिना देर किए मरीजों को बाहर निकाले और आग बुझाने में जुट गए। भीतर लगे गैस बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग बुझाया गया। तब जाकर मरीज डॉक्टर कर्मचारीयों ने चैन की सास लिया। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि भीतर लगे पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से एक पैनल जल गया। जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताया गया। ओटी में आग लगने की जानकारी होते ही समूचे अस्पताल के मरीजों व तीमारदारों में खलबली मच गई।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment