Latest News

Tuesday, December 21, 2021

राहुल गांधी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने दी नसीहत, 'जगद्गुरु शंकराचार्य न बनें, राजनीति करते हैं वही करें'

संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताने वाले बयान पर कहा है कि वह जगतगुरु शंकराचार्य ना बनें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व की जो व्याख्या की है, ऐसा लगता है जैसे वह खुद ही जगद्गुरु शंकराचार्य हैं.

 


राहुल राजनीति करते हैं, वही करें: केशव मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को यह शोभा नहीं देता. ऐसी व्याख्या का अधिकार धर्मगुरुओं का है. उन्हीं से हिंदुत्व की व्याख्या अच्छी लगती है. राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं, वही करें. उनके लिए यही ज्यादा बेहतर है. 

अपने ट्वीट का किया जिक्र
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे यशोदा और देवकी मैया श्रीकृष्ण की मां हैं. वैसे ही राहुल, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा के भाई हैं. राहुल गांधी इसमें कोई फर्क नहीं समझना चाहिए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार की शाम को प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिसंबर के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताने वाले बयान पर तीखा प्रहार किया है.

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment