Latest News

Tuesday, December 28, 2021

वाराणसी रसुलगढ़ में सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रसुलगढ़ में मंगलवार सुबह में घर में सफाईकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि आशंका है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।




रसुलगढ़ में अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता (35) मकान बनाकर रहता था। वह चंदौली में सफाईकर्मी के तौर पर तैनात था। सोमवार शाम वह ड्यूटी करके आया था। पड़ोसियों के अनुसार पारिवारिक कलह से परेशान था। सोमवार देर रात घर में फांसी लगा ली। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी ने जब देखा कि अभिषेक फांसी पर झूला हुआ है तो किरायेदार को जानकारी दी। किरायेदार की मदद से फंदे से अभिषेक को उतारा गया। अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सक ने मृत बता दिया। अभिषेक को एक तीन वर्ष की पुत्री है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment