रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर कलेक्ट्री फार्म थाना रोहनिया में विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर शुभासपा पार्टी की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को शुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रोहनिया तथा शिवपुर विधानसभा के बॉर्डर चाँदपुर में विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
शुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया
कि संविधान बचाओ,12 तक फ्री शिक्षा, फ्री
चिकित्सा, जातिगत जनगणना, फ्री घरेलू
बिजली, शराबबंदी, एकल शिक्षा नीति,
किसानों को सहायता आमदनी, किसानों को मुफ्त
बिजली, छूटा पशुओं को गौशाला हर गांव में, घरेलू रोजगार, बृद्धा पेंसन, विधवा
पेंसन, छात्रवृत्ति, 72 घंटे में उच्च
जाति के गरीब को आरक्षण तो पिछड़ी जाति के आरक्षण का बंटवारा क्यो नही?
इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश यादव, अभय पटेल, शिवलाल यादव, नित्यानंद पांडेय, रमेश राजभर, गणेश चौहान, मिथीलेश
पटेल, राजेन्द्र पटेल, जागेश्वर राजभर,
दसरथ राजभर, दिनेश देव राजभर, संन्तोष प्रजापति, महेंद्र राजभर, सुरेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment