Latest News

Tuesday, December 28, 2021

पीएम के संसदीय क्षेत्र से ओपी राजभर फूकेंगे चुनावी विगुल, हक को जानो, हक के लिये लड़ना सीखो अधिकार रैली चांदपुर कलेक्ट्री फार्म में

प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया की वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रोहनिया तथा शिवपुर विधानसभा के बॉर्डर चाँदपुर में 08 जनवरी को विशाल जनसभा के जरिये पीएम के संसदीय क्षेत्र से विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे.

 


शुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी आने की संभावना है। प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप ने बताया कि संविधान बचाओ प्रदेश बचाने के लिये, 12 तक निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, जातिगत जनगणना, निशुल्क घरेलू बिजली, शराबबंदी, एकल शिक्षा नीति, किसानों को आमदनी, किसानों को मुफ्त बिजली, छूटा पशुओं को गौशाला हर गांव में, घरेलू रोजगार, बृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन, छात्रवृत्ति, को अपना हक समझे जनता। जिसकी तैयारी को लेकर बूथ स्तर तक लोगो को जिम्मेदारी दी गयी है.


इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित शशिप्रताप सिंह, मिथीलेश पटेल, जागेश्वर राजभर, दसरथ राजभर, संन्तोष प्रजापति, महेंद्र राजभर, दीपक केशरी, दिनेश प्रजापति, ज्ञान राजभर, प्रकाश जायसवाल, डॉ0 कल्लू सिंह, पप्पू यादव, सोनू लाल, रवि कपूर,आदि लोग रहे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment