Latest News

Wednesday, December 01, 2021

क्या ओवैसी की पार्टी के साथ अखिलेश करेंगे गठबंधन? सपा सुप्रीमो ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में क्या सपा (SP) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM का गठबंधन होने जा रहा है. इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली बार खुलकर अपना रुख स्पष्ट किया है.


अखिलेश ने ओवैसी के साथ गठबंधन पर दिया जबाब  

महोबा में एक न्यूज़ चैनल के साथ विशेष बातचीत में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा को टक्कर देने के लिए वे उत्तर प्रदेश में बड़ा गठबंधन बना रहे हैं. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर की कई पार्टियों के साथ गठबंधन हो चुका है. एकाध पार्टियां बची हैं, उनके साथ भी जल्द ही गठबंधन हो जाएगा. अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश यूपी के चुनाव में ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. 


'बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है जनता'

बांदा में रथ यात्रा निकालते हुए SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को हराने का मन बना चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अब चाहे कोई भी यात्रा निकाले लेकिन उससे कुछ भी होने वाला नही है. मथुरा में कारसेवा के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग हार स्वीकार कर चुके है. इसीलिए ऐसा बयान दे रहे हैं. 


बड़ी बैठक होगी 9 दिसंबर को लखनऊ में

अखिलेश यादव ने बताया कि चुनावी तैयारियों (UP Assembly Election 2022)  पर चर्चा के लिए 9 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष बुलाए गए हैं. इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को प्रदेश की जनता को जगाने का जिम्मा सौंपा जाएगा और उन्हें चुनावी लड़ाई के लिए सक्रिय किया जाएगा. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment