IIT BHU (आईआईटी बीएचयू) में चल रहे प्लेसमेंट मेला में बुधवार को एक छात्र को दो करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज मिला है। यह ऑफर अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने दिया है। संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट रात 12 बजे शुरू हुआ। इसमें डेढ़ हजार छात्र शामिल हुए हैं। ऐसा बताया जाता है कि दर्जनों छात्रों पर शानदार ऑफर की बारिश हुई है। कुछ घंटे में चयनित सभी छात्रों की फाइनल लिस्ट आ जाएगी।
मंगलवार की आधी रात करीब 1500 छात्र अपने-अपने लैपटॉप के सामने आ गए। अलग-अलग देसी-विदेशी कंपनियों में
इंटरव्यू शुरू हुए। संस्थान के राजपूताना हॉस्टल को ही प्लेसमेंट हाउस बना दिया गया
है। यहां से पूरी कंट्रोलिंग की जा रही है। IIT BHU (आईआईटी
बीएचयू) के करीब 60 छात्रों ने अपने सीनियर्स को नौकरी दिलाने के लिए सैकड़ों कंप्यूटर इंस्टाल
किए हैं। यहां पर एक-एक कंपनी और इंटरव्यू देने वालों को लिंक और शेड्यूल शेयर
किया जा रहा है। कंट्रोलिंग करने वाले ये छात्र बी-टेक और इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री
(IDD) दोनों कोर्सों के हैं।
बचाया संस्थान का 50 लाख
सबसे खास बात कि ये छात्र अपने संस्थान का करीब 50 लाख रुपए भी बचा रहे हैं। इन्होंने खुद
के स्तर पर IIT BHU (आईआईटी बीएचयू) प्लेसमेंट पोर्टल तैयार किया
है। कमेटी में 12 छात्र पूरे 50 लोगों
की टीम को लीड कर रहे हैं। इनकी मदद से 1500 छात्रों को
नौकरी मिलेगी। पहले फेज का यह प्लेसमेंट पांच दिन तक 24 घंटे
चलेगा। कोर कमेटी के सारे सदस्य और प्लेसमेंट अधिकारी पूरे समय यहीं पर बने
रहेंगे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment