Latest News

Thursday, December 02, 2021

अयोध्या, काशी में मंदिर निर्माण जारी, मथुरा की तैयारी है…, उप मुख्यमंत्री मौर्य के इस नारे से गरमाई यूपी की सियासत

यूपी के विधानसभा चुनाव में अब मथुरा की एंट्री हो गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के ट्वीट ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने लिखा है- अयोध्या, काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है। मथुरा की तैयारी है। जयश्रीराम, जय शिवशंभू, जय राधेकृष्ण। विपक्षी दल अब ट्वीट को लेकर हमलावर हैं। हिन्दुत्व के मुद्दे को हवा देने के आरोप के साथ सवाल भी पूछा है कि चुनाव से पहले ही बीजेपी को भगवान क्यों याद आते हैं? समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को किसी भी नारे या मंत्र से मदद नहीं मिलेगी।

 


उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के दो लाइन के ट्वीट ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। बीजेपी का संगठन या सत्ता से जुड़ा कोई और नेता इस मुद्दे पर सामने नहीं आया है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार में ही कैबिनेट मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य ने अलग सुर अलापा है। स्वामी प्रसाद ने कहा- अयोध्या, काशी व मथुरा न कभी चुनाव का मुद्दा था, न आज है और न ही भविष्य में रहेगा। प्रधानमंत्री हमेशा विकास के मुद्दे की बात करते हैं। कौशांबी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मौर्य को आड़े हाथ लेते हुए कहा- जनता उनका असली चेहरा पहचान चुकी है। उप मुख्यमंत्री मौर्य अगर यह सोचते हैं कि वह ध्रुवीकरण कर लेंगे, तो यह सबसे बड़ी भूल है। समाजवादी प्रवक्ता आशुतोष वर्मा कहने से नहीं चूके कि चुनाव में हिन्दुत्व की लाचारी है। कुछ दिन में आचार संहिता लगने वाली है, इससे पहले ही इस तरह का दांव खेला जा रहा है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment