PM Kisan 10th Installment: देशभर के हर किसान के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त कब आएगी. अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार साल 2020 की तरह किसान परिवारों को 10वीं किस्त 25 दिसंबर तक दे सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) को लेकर अब कयास यह लगाया जा रहा कि किसानों को 4-5 दिनों में किस्त के पैसे मिल सकते हैं.
बेसब्री से इंतजार
आज देश का किसान किस्त को लेकर परेशान है. किसान खेतों में कहीं
गेंहू की बुवाई तो कहीं सिंचाई कर रहे हैं. तो कहीं पौधों को खाद की जरूरत तो कहीं
गन्ने की छिलाई बाकी है. इस बीच किसान 10वीं किस्त का
बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ताकि खेती में मदद मिल सके. कुछ किसानों को ऐसा लग
रहा है कि किस्त कहीं लटक गई है. दरअसल, आपको बता दे, केंद्र सरकार (Central
Government) ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं
किया है.
देरी होने की यह है वजह
आपको बता दें, अभी तक किसानों
के स्टेटस में 'Rft Signed by State For 10th Installment' ही दिख रहा है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया गया है. FTO (Fund Transfer Order) जेनरेट हुए बिना
किसानों को अगली किस्त मिलना मुश्किल है. ऐसे में इस योजना में आपने अभी तक अपना
नाम नहीं दर्ज किया है तो जल्दी से खुद को रजिस्टर्ड कर लें.
ये गलती न करें
1. किसानों को
अपना नाम अंग्रेजी (English) में लिखना अनिवार्य है. अगर आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उसे तुरंत
सही कर लें.
2. आवेदन करने
वाले किसान के नाम और आवेदन करते समय नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी
चाहिए.
3. बैंक का
आइएफसी (IFC) कोड, खाता नंबर
लिखने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए.
4. अपना पता (Adress) अच्छी तरह से जांच लें. ताकि
स्पेलिंग में कोई गलती न हो.
5. आधार नंबर
सही से भरे. अगर किसी भी तरह की कोई गलती हुई तो आपके दो हजार रुपये अटक जाएंगे.
जल्द कर लें ये काम
इसके साथ
ही हम आपको बता दें कि सरकार ने PM Kiasn Yojna में रजिस्टर्ड किसानों के लिए E-KYC अनिवार्य कर दिया है. पोर्टल पर
बताया गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए, किसानों को किसान कॉर्नर में
ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए पास
के सीएससी केंद्रों (Common Service Centres) जाना पड़ेगा. वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से भी
इसे पूरा कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
रजिस्ट्रेशन
होने के बाद भी कुछ किसानों को लिस्ट में अपना नाम नहीं दिख रहा है. ऐसे में अगर
आपकी सारी डिटेल्स ठीक है और उसके बाद भी आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप
हेल्पलाइन नंबर पर 155261 या 011-24300606 पर बात करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं. यहां पर आपकी परेशानी
दूर हो जाएगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment