भारत माता पार्टी के द्वारा सेवापुरी विधानसभा के ग्राम जोगापुर नेवरिया में वंचित पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और सुहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर थे अपने भाषण में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारत का संविधान और प्रदेश को बचाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान भी खतरे में है और प्रदेश भी खतरे में है भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के नाम पर धोखा दिया है और 15 लाख देने की बात, पाकिस्तान का 1 के बदले 10 सर लाने में, महंगाई को चरम पर पहुचाने का काम किया है यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के नाम पर करोड़ो रूपये रैलीयों में खर्च कर रही है। प्रधानमंत्री की एक रैली में 100 करोड़ रूपये खर्च होते है घरेलू खाने पीने का समान महंगा कर गरीबो के पैसे से रैलियां की जा रही है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी को उपयोगी कह रहे है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी ने प्रदेश को रोगी बनाया है इसलिए योगी उपयोगी नही अनुपयोगी है मुख्यमंत्री योगी नही योग मुख्यमंत्री की जरूरत है। जो अखिलेश यादव में दिखाई देता है, 25 किलो के झोला में 5 किलो राशन देने से नही होता है| ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी का सपना पूरा बिंद समाज करेगा। 90 दिन के बाद अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाऊंगा बाबाजी जी को वापस गोरखपुर भेजूंगा।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री
बनाकर संविधान बचाना है. 12 तक फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा,
जातिगत जनगणना, फ्री घरेलू बिजली, शराबबंदी, एकल शिक्षा नीति, किसानों
सहायता आमदनी, किसानों को मुफ्त बिजली, छूटा पशुओं को गौशाला हर गांव में, घरेलू रोजगार,
बृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन, छात्रवृत्ति, बच्चों को स्कूल जाना अनिवार्य किया
जाएगा, सबका साथ समूचित विकास किया जाएगा बिना पैसे का
स्नाकोत्तर तक पढ़ाई का कानून बनाया जाएगा। समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू
किया जाएगा।
पिछड़ी जाति का आरक्षण 27 प्रतिशत है इस आरक्षण को 52 प्रतिशत
करना मेरा उद्देश्य है। 07 राज्य में शराब बन्द है उत्तर प्रदेश में शराब बन्द
करना चाहते। महिलाओं को 1500 रुपया महीना पेंशन देने का भी वादा किया है।
भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सागर बिंद
ने कहा कि मलाह जाति की सबसे अधिक दुर्दसा इसी सरकार में हुई है। अति पिछड़े समाज
के लोगो को अब बीजेपी से दूर रहने की जरूरत है. भाजपा महंगाई की डायन है जो गरीबो
को मारने की विना उठा लिया है। भाजपा के फूल को मिलना है धूल में 22 में बीजेपी सरकार
को उसका जबाब दिया जाएगा।
मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, विधायक कैलाश नाथ सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप
सिंह नित्यानंद पांडेय, सुनील पटेल, शिवलाल
यादव , गणेश चौहान, जागेश्वर राजभर,
गुड्डू बिंद, बिनय बिंद, सतेन्द्र विंद, बुधु विंद, अजित
बिंद, रामनिवास बिंद, बी के पटेल विंद,
अंसुमली विंद, रामनिवास विंद, आदि लोग रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment