Latest News

Wednesday, December 01, 2021

इंतजार करते रहे छात्र, छात्रवृत्ति नहीं पहुंची खातों में


नवम्बर के आखिरी दिन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की आस लगाए छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा। 7 हजार से ज्यादा छात्रों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार जिन छात्रों ने पहले आवेदन कर दिया है उनको 30 नवंबर तक योजना का लाभ दे दिया जाएगा। जबकि विभाग ने छात्रों के बैंक खातों में राशि भेजने की तैयारी भी पूरी कर ली थी। लेकिन फिर भी कुछ कारणों से ऐसा न हो सका। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि छात्रवृत्ति क्यों नहीं आई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बुधवार को लखनऊ में निदेशालय से जानकारी जुटाई जाएगी। डॉ.प्रज्ञा पांडेय ने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन में छात्रों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment