Latest News

Wednesday, December 29, 2021

यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 80 केस, योगी सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया

यूपी में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. मंगलवार को पांच महीने बाद प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 80 संक्रमित मिले हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए  उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. यह घोषणा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा. 

 


कोराना की नई गाइडलाइन एक दो दिन में जारी हो सकती है 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना की नई गाइडलाइन एक से दो दिन के अंदर जारी कर सकती है. उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लग चुका है. कोरोना के नए मामले प्रदेश के कई जिलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 80 नए केस मिले हैं. सोमवार को 40 नए केस मिले थे. 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित 
कोराना के सबसे ज्यादा मामले मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर से सामने आए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

मुख्यमंत्री योगी पहले ही दे चुके हैं अधिकारियों को निर्देश 
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में हुए टीम-9 की बैठक में कोरोना से बचाव के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर ज्यादा सतर्कता बरतने के साथ ही प्रदेश भर की निगरानी समितियों को अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने शहरी व ग्रामीण इलाकों में बाहरी आए लोगों की टेस्टिंग व जरूरत के अनुसार आइसोलेशन, क्वारैंटाइन और मेडिकल किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

आपको बता दें कि अभी तक यूपी में कोरोना वैक्सीन की 19 करोड़ 72 लाख 53 हजार 133 डोज लगाई जा चुकी है. इनमें से 12 करोड़ 63 लाख 65 हजार 69 को पहली डोज लगी है. वहीं 7 करोड़ 8 लाख 88 हजार 64 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. सोमवार को प्रदेश के 16 हजार 222 केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment