Latest News

Thursday, December 30, 2021

पाल-गोपाल मिलकर विस चुनाव में भाजपा को हराएंगे, सपा की सरकार बनायेंगे

वाराणसी पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में निकाली गई 18 दिवसीय मंडलीय अखिलेश संदेश यात्रा "जात से जमात की ओर" बुधवार को वाराणसी के गोपालपुर सिटकहवा वीर बाबा मंदिर के पास कोरौता पहुंची। यात्रा का सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व सांसद राजाराम पाल को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला/महानगर द्वारा गोपालपुर कोरौता में जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी मंडल के गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली के जिलाध्यक्ष एवं पाल समाज के लोग उपस्थित थे।

 


सभा को सम्बोधित करते हुवे पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि प्रदेश में पाल और गोपाल मिलकर भाजपा को हराएंगे और 2022 में फिर से समाजवादी सरकार बनाएंगे। जनता चुनाव होने का इंतजार कर रही है, वहीं बीजेपी इसे टालने में लगी है। पूर्व सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी में समाजवाद, अंबेडकरवाद और गांधीवाद तीनों शामिल हैं। इस बार तो पाल और गोपाल एक साथ खड़े हैं इसीलिए 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। जिस पार्टी में


सभी वर्ग के लोग एक साथ हो और उनका सम्मान हो, उसका नाम ही समाजवादी पार्टी है। जिस सरकार में पिछड़ों और दलितों का शोषण और अपमान हो उसका नाम भाजपा है। समाजवादी पार्टी ने पाल समाज को हमेशा सम्मान देने का काम किया है।

 

सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि इस यात्रा के जरिए जगह-जगह संदेश जा रहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सभा में उपस्थित महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े अति पिछड़े समाज के लोग समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं जिसे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के रथ यात्रा में उमड़े जन सैलाब के रूप में देखा जा सकता है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। सभा में मुख्य रूप से सर्वश्री जिला महासचिव आनंद मौर्य, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, पूर्व विधायिका श्रद्धा यादव, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, जिला अध्यक्ष जौनपुर लाल बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष गाजीपुर रामधारी यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, अवधनाथ पाल, जितेंद्र यादव, विभा पाल, सुभाष पाल, सोमनाथ यादव, रेखा पाल, पूजा यादव, महेंद्र सिंह पाल पिंटू , प्रदीप जायसवाल, संजय यादव, संजय मिश्रा, कन्हैया राजभर, अमर सिंह पाल, लालजी सोनकर, ओम प्रकाश पटेल ओपी, सुरेश पाल, मोहम्मद जुबेर, संजय यादव चाचू ,अखिलेश यादव, गोपाल यादव, नन्हे जायसवाल, विनोद पाल, करीमुल्ला अंसारी, सुजाता यादव, श्याम बहादुर पाल, योगेश सिंह, लालमन राजभर, चरण दास गुप्ता, सनी सोनकर आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment