पट्टी के रामकोला में रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में आए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सवाल के जबाब में राजाभैया की पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक से गठबंधन की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है। मीडियाकर्मियों ने जब राजाभैया को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने बेहद चौंकाने वाले अंदाज में कहा कि ये कौन हैं....कौन हैं ये। रविवार को जिले में आए अखिलेश यादव से पत्रकारों ने राजाभैया के जनसत्तादल लोकतांत्रिक से गठबंधन की स्थिति जाननी चाही।
पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी से राजाभैया की दूरी को
लेकर अखिलेश यादव से सवाल दागा तो अखिलेश यादव ने इसे हंसी में उड़ा दिया। हंसने के
अंदाज में उन्होंने खुद की सवाल मीडियाकर्मियों की तरफ उछाल दिया। अखिलेश यादव ने
कहा कि ये (राजाभैया)कौन हैं, कौन... हैं... ये। इसे अखिलेश यादव ने
पांच बार दोहरा कर राजाभैया के खुद से संबंधों को जाहिर भी कर दिया। अखिलेश यादव
की बेबाकी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दिग्गज सपाइयों को हैरत में डाल गए। हालांकि
बाद में अखिलेश ने अपने संबोधन में भी चुनाव के मौके पर करीब आने वालों को दूर
रखने का साफ संदेश दिया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment