एक तरफ जहां वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटित हुए अभी 24 घंटे भी नहीं व्यतीत हुआ था वहीं दूसरी तरफ सनबीम स्कूल समूह ने अपना गोल्डन जुबली ईयर मनाया। इस घटना से मर्माहत वाराणसी की समाजसेवी संस्थाओं का भी अब गुस्सा फूटने लगा है, महिलाएं लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रही है।
दु:खी उपमुख्यमंत्री ने अपना दौरा किया रद्द
लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में बच्ची से दरिंदगी की घटना के
बाद दु:खी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उस स्कूल की दूसरी शाखा का दौरा रद्द कर
दिया। उपमुख्यमंत्री सनबीम स्कूल की वरुणा शाखा में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह
में जाना था। घटना से आहम उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्ची के परिजन जैसा चाहेंगे, वैसी कार्रवाई होगी।
उदय प्रताप कॉलेज में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता
में मुख्य अतिथि के तौर पर आए डिप्टी सीएम ने कहा कि स्कूल में बच्ची से दरिंदगी
की घटना शासन के संज्ञान में हैं और इस पर कड़े कदम उठाने को कहा गया है। जिला
प्रशासन परिवार के संपर्क में है और आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण पर
किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसआईटी गठित की सीपी ने डीसीपी वरुणा के नेतृत्व
में
लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के वाशरूम में कक्षा
तीन की छात्रा के साथ दुराचार करने वाले सफाईकर्मी जो की कैंट थाना क्षेत्र के
मानस नगर पसियाना निवासी अजय कुमार उर्फ सिंकू के खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा। डीसीपी
वरुणा विक्रांत वीर ने बताया कि इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
उधर इस पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई के लिए
पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने एसआईटी गठित कर दी है। डीसीपी वरुणा के नेतृत्व में 6 सदस्य कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में डीसीपी
विक्रांत वीर, एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी चेतगंज अनिरुद्ध कुमार, सिगरा थाना प्रभारी बैजनाथ, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और महिला
सिपाही अनिता चौहान हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को भी स्कूल में घटनास्थल का
मुआयना किया। बच्ची के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment