Latest News

Friday, November 26, 2021

बुरी खबर: इस रूट की आठ ट्रेनें तीन महीने के लिए रहेंगी बंद, जानें वजह

रेल मंत्रालय की ओर से रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। यूपी के सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी, सुपर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेगी। जिससे यात्रियों की परेशानी तो बढ़ेगी ही, साथ ही रेलवे के राजस्व पर भी असर पड़ेगा।

 


मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार इस साल कोहरा अधिक होने की संभावना है। इसके बाद भारतीय रेलवे ने सभी जोन से ट्रेनों को निरस्त करने की सूची भेज दी है। यूपी के सहारनपुर से होकर गुजरने और चलने वाली आठ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। कोहरे में ट्रेनों के धीमी गति से चलने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। ट्रेनें दस-दस घंटे तक देरी से चलती हैं। कोहरे में ट्रेनें देरी से नहीं चलें, इसलिए ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही निरस्त ट्रेनों के आरक्षण टिकट पर भी असर पड़ने लगा है।

 

ट्रेनें जो निरस्त रहने वाली है

  • गाड़ी संख्या 12053-54-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक
  • 14615-16-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक 
  • 14681-82-नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14523-24-अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक

 

अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के निरस्त करने की सूची जारी की गई है। सहारनपुर होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें शामिल हैं, जो एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी। 


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment