वाराणसी कार्तिक पूर्णिमा 2021: देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) की धूम है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान का एक विशेष महत्व है. इस दिन दान करना स्वर्ग का रास्ता खोलने के बराबर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है आज के ही दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर राक्षस का अंत किया था. इसी खुशी में देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. कार्तिक माह की ठंड में सुबह-सुबह श्रृद्धालु गंगा के घाटों में पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.. अलग-अलग शहरों के गंगा घाटों पर जनसैलाब उमड़ा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद है.
NDRF की टीमों को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश
शिव की
नगरी काशी (वाराणसी)में कार्तिक पूर्णिमा और
देव दीपावली को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. कल वाराणसी पुलिस
कमिश्नरेट में हुई बैठक में अफसरों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए तो आज वाराणसी
की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
भारी संख्या में फोर्स की तैनाती दशाश्वमेध घाट पर
देव
दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भी भारी
संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रेस्क्यू के लिए क्यों qrt टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
इसके साथ ही NDRF की टीम में भी लगातार घाटों की
पेट्रोलिंग कर रही हैं तो वहीं घाटों की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जा
रही है. इसके साथ ही देव दीपावली को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं.वही पुलिस
को सैलानियों से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं
गौरतलब है
कि देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी के विभिन्न घाटों को मनमोहक तरीकों से सजाया
गय. मानसरोवर घाट पर मां अन्नपूर्णा का 32 फीट ऊंचा एक भव्य कटआउट लगाया गया
है, जो बेहद
खूबसूरत और आकर्षक है. इस दौरान हजारों रंग बिरंगी लाइटों से चमकते काशी के घाट पर
मौजूद मां अन्नपूर्णा का स्वरूप लोगों की आस्था का केंद्र है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment