यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. और कहा कि एक तरफ सपा, कांग्रेस और बसपा उन्हें भाजपा की बी टीम कहती है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी उन्हें सपा का एजेंट बताती है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक जगह बैठकर यह तय कर लें कि ओवैसी किसकी बी टीम है.
उत्तर
प्रदेश के जौनपुर में सदर विधानसभा के खेता सराय बाजार में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित वंचित
समाज सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार महंगाई कम
करने में नाकाम रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के
कानून को भी इसी तरह से वापस लिया जाएगा जैसे सरकार कृषि कानून के आगे घुटने टेक
दी.
भाजपा पर साधा निशाना
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि
एक्सप्रेस-वे पर मोदी जी ने प्लेन इसलिए उतारा क्योंकि आम आदमी अब मोटरसाइकिल से
नहीं चल सकता है. तेल का दाम इतना ज्यादा हो गया है कि सिर्फ मोदी जी ही है प्लेन
से चल सकते हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में 6 महीने से 60 महीने के बीच पैदा होने वाले
मासूम बच्चों में खून की कमी हो रही है.
मेरा नाम सुनते ही केरल चले जाते
हैं राहुल
असदुद्दीन
ओवैसी ने आगे कहा कि देश का किसान रातभर सो नहीं पाता, क्योंकि फसल को जानवर चर जाता है.
उत्तर प्रदेश की सड़क इतनी खराब हैं कि हड्डी व फेफड़े खराब हो रहे हैं. कलेक्ट्रेट
तक की सड़क खराब है. बनारस से जौनपुर आ रहा था हमने खुद देखा है यहां पर कितना
विकास हुआ है. वहीं, राहुल
गांधी पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरा नाम सुनते ही राहुल गांधी
केरल चले जाते हैं. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम के दौरान जमकर भगदड़
मची रही. पुलिस प्रशासन ने उत्पात मचाते हुए कार्यकर्ताओं को जमकर खदेड़ा.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment