भारतीय रेलवे अब जनरल टिकल लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है. 01 दिसंबर से रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों से सेकेंड सीटिंग क्लास के रिजर्वेशन की व्यवस्था समाप्त कर उनकी जगह जनरल क्लास की यात्रा बहाल करेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में आप जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस में आप समान्य टिकल लेकर अगले महीने से यात्रा कर सकते हैं.
जैसा कि
कोविड-19 की वजह से
अभी तक भारतीय रेलवे ने अपनी जनरल बोगियों में अधिक भीड़ को रोकने के लिए पैसेंजर
और इंटरसिटी ट्रेनों की तरह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के समान्य बोगियों में
सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू किया था. रेलवे ने 15 नवंबर से शून्य नंबर हटाकर स्पेशल
ट्रेनों को पूर्व की तरह नियमित कर दिया है. हालांकि अब भी वरिष्ठ नागरिक जैसी
रियायत की व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है. वहीं पूर्व की तरह वाराणसी व प्रयागराज
सहित कई इंटरसिटी ट्रेनों में जनरल कोच की व्यवस्था भी लागू कर दी है. इसके जनरल
टिकट की बिक्री भी होने लगी है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment