Latest News

Saturday, November 27, 2021

UP Chunav 2022 से ठीक पहले ओपी राजभर को लगा झटका, सुभासपा छोड़ा इस नेता ने

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले ओपी राजभर ( Omprakash Rajbhar) की सुभासपा (Suheldev Bharatiya Samaj Party) को बड़ा झटका लगा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP ) के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. पुनीत पाठक के दादा बच्चा पाठक कांग्रेस के नेता थे. वह 7 बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं.




मुद्दों पर असहमति के बाद छोड़ा पार्टी
पुनीत पाठक सुभासपा को छोड़ने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें पुनीत पाठक ने कहा कि 'सुभासपा के सभी पदों से तत्काल रूप से त्यागपत्र दे रहा हूं. पिछले सालों में पार्टी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व ओपी राजभर और अरुण राजभर द्वारा दिए गए सम्मान और प्रेम का आभारी रहूंगा. उनसे बहुत सीखने को मिला पर कुछ मुद्दों पर असहमति को देखते हुए अब आगे बढ़ने का समय आ गया है'.

पुनीत पाठक कांग्रेस का दामन थामने के बाद लिखा- लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री तथा यूपी के मुख्य पर्वेक्षक भुपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं के गर्मजोशी से लगाए नारो ने समा बांध दिया जब लखनऊ की फिज़ा बागी बलिया की हुंकार से गूंज उठी. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment