उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार यूपी के 44 जिलों के किसानों को भी मुआवजा दे चुकी है
उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को यूपी सरकार दो
दिन पहले बड़ी राहत दे चुकी है। यूपी की योगी सरकार ने अलीगढ़, मऊ और झांसी समेत यूपी के 44 जिलों
में बाढ़ और भारी बारिश के चलते हुए नुकसान के लिए किसानों को सहायता राशि जारी की
थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के छह लाख से ज्यादा किसानों को 208 करोड़ रुपये की राशि भेजी है। इसको लेकर यूपी सरकार ने
अफसरों को किसानों तक सहायता राशि पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। पिछले दिनों
बाढ़ और भारी बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद यूपी सरकार
ने फसल नुकसान का आंकलन कर किसानों के लिए राहत सहायता जारी की है। यूपी सरकार ने
इससे पहले 4,77581 किसानों को कुल 1,59,28,97,496 रुपये दिए थे। शुक्रवार को सर्वेक्षण के बाद चिह्नित शेष 1,39,863 किसानों को कृषि निवेष नअुदान के वितरण के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 रुपये
जारी किए गए हैं। सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से
करीब 44 जनपदों के किसानों की फसल को
काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पीडि़त किसानों को तुरंत राहत
पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment