चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव में सोमवार को खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो बालक समेत चार की मौत हो गई। इसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक बालक की वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।
दीपावली पर्व पर कच्चे घरों की पुताई कराने के लिए उदितपुर सुर्रा
गांव निवासी 50 वर्षीय शिवकुमार व समीपवर्ती
सोनभद्र जिले के कुरियहवां गांव निवासी 46
वर्षीय
दूधनाथ अपने दो पुत्रों 12 वर्षीय
आशीष व 9 वर्षीय रीतेश के साथ मिट्टी
लेने के लिए गांव की बंधी के निकट जमुतहवां नाला के किनारे आरक्षित वन क्षेत्र में
मौजूद गड्ढे में से मिट्टी निकाल रहे थे। तभी अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर गिर
गया।
घटना के बाद पास के ही जंगल में पशु चराने वाले ग्रामीणों ने
शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। इससे काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गएा। साथ
ही मलबे में दबे लोगों को निकलाने में जुट गए। घटना की जानकारी होते ही हरियाबांध
पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ आनन-फानन में पहुंच गए।
चौकी इंचार्ज ने जेसीवी मंगाकर मिट्टी निकलवाना शुरू कर दिया।
इस बीच उपजिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता, नौगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, चकरघट्टा थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय, मझगांवा, अमदहां, औरवाटांड चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ
मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालवाने में लग गए। घटना में शिवकुमार, दूधनाथ और रीतेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल आशीष को
आसपास के जुटे लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन
डाक्टरों ने हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में
ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल
भेज दिया। उधर घटना जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी घटना स्थल के
लिए रवाना हो गए। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक
दिशा-निर्देश भी दिया। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा रहा।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment