किसानो को धान खरीदने के लिए अपना फोन नंबर आधार से लिंक करवाने’ की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। धान की सफाई व छनाई के लिए पावर विनोवर व पावर डस्टर उपलब्ध कराने के लिए टेंडर की अनिवार्यता से छूट दे दी गई है। धान की खरीदी में तेज़ी लाने के लिए किसानों को यह सहूलियत दी गई है| सौरभ बाबू (खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
पहले
किसान वहीं नंबर से पंजीकरण करवा सकते थे जो मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक हो
ताकि आधार के द्वारा उनका सत्यापन किया जा सके लेकिन अधिकतर किसानों का आधार से
लिंक नंबर बंद हो चुका है। इसके लिए किसानो को दो विकल्प दिए गए थे
1) वह आधार
कार्ड अपडेशन
सेंटर जाकर अपना फोन नंबर अपडेट करवा लें
2)
दूसरा यह कि वे अपना वह नंबर चालू करवा लें
परन्तु किसान जानकारी के अभाव
में भटक रहे थे। अब किसानों को इससे छूट दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment