Latest News

Tuesday, November 02, 2021

फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट किया गया, अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जंक्शन (Faizabad Junction) का नाम बदलकर अब अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) कर दिया गया है. इसको लेकर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने अधिसूचना जारी की. नाम बदलने का ये फैसला पहले ही किया जा चुका था कि फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया जाएगा. अब अधिसूचना जारी की गई है. 




कई नाम पहले भी बदले जा चुके हैं


बीते अक्टूबर महीने में सीएम के ऑफिस ने ट्वीट किया था, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्‍या कैंट' करने का निर्णय लिया है.’’ गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार ने साल 2018 में फैजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके अलावा भाजपा की सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन (रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.


फरवरी 20 में प्रयागराज के चार स्टेशनों के नाम बदले गए


अक्टूबर 18 में योगी सरकार ने संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था. इसके बाद प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ. शहर का नाम बदलकर अब प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए. वहीं, फरवरी 2020 में प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए. इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन बन गया. इसके अलावा इलाहाबाद सिटी स्टेशन, रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन के नाम भी बदल दिए गए. साथ ही प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया.


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment