Latest News

Wednesday, November 24, 2021

UP TET Exam: अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

लखनऊ. UP TET Exam 2021: यूपी में आगामी 28 नवंबर को टीईटी का एग्जाम  (UP TET Exam) होना है. इस टीईटी परीक्षा में करीब 18412 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, एग्जाम में कुछ एग्जाम सॉल्वर गैंग के शामिल होने के इनपुट मिलने के बाद बोर्ड सख्त हो गया है. नकल न हो परीक्षा में इसको लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी (examination regulatory authority) की ओर से सेंटरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 


व्यवस्था लाइव सर्विलांस की होगी 
एग्जाम सेंटरों पर कैमरे लगाए गए हैं, इनके माध्यम से संबधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रखेंगे. इसके लिए प्राधिकारी कार्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं. ताकि सेंटरों पर किसी तरह की अव्यवस्था का माहौल न बने. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर 23 पर्यवेक्षक और 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

 

नहीं होगी अनुमति मोबाइल फोन ले जाने की
UP TET Exam में किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल, फोन लेकर नहीं जानें दिया जाएगा. वहीं, अगर किसी भी अभ्यर्थी को नकल करते पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

ध्यान रखना होगा इन बातों का

  • परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षार्थी एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम रूम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थी को एक पास पोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना होगा. इसके अलावा उन्होंने फोटो आईडी भी लेकर जाना होगा.
  • परीक्षार्थी को मास्क, सेनिटाइजर और पीने का पानी भी अभ्यर्थियों को साथ लेकर जाना होगा.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment