मिर्जापुर निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को पथरिया स्थित मंडलायुक्त के प्रांगण में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ प्रांतीय के आह्वान पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ मंडल विंध्याचल द्वारा आवश्यक बैठक किया गया है जिसमें विभिन्न मांगों पर विचार के लिए पत्रक के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया है|
जिसमें प्रमुख रुप से प्राइवेट ग्रेट पेंशन 4800 दूसरा पुरानी पेंशन बहाली तीसरा 7 वर्ष 14 वर्ष 20 वर्ष की सेवा व प्रोन्नति चौथा वाहन अनुरक्षा
भत्ता 30 लीटर पेट्रोल के
दाम के बराबर पांचवा गैर तकनीकी गैर विभागीय ड्यूटी से मुक्त करना छठा सेपरेट
गैलरी प्रदान कर प्रोन्नति दी जाए सातवा निगमों का सेंटेंस 18 पॉइंट 50% किया जाए या वेतन भत्ते का भुगतान राजकीय कोष
से किया जाए आठवां जूनियर इंजीनियर के लिए सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए. नए डिप्लोमा
की योग्यता टेन प्लस टू (10+2) किया जाए दसवां को स्नातक की समकक्षता प्रदान की
जाए इस संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया|
जिसमें आयोजित धरना प्रदर्शन में 24 विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर ने भाग लिया
जिसमें मंडलायुक्त को एक पत्रक सौंपा गया है इन के माध्यम से मुख्यमंत्री को
ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर पन्नालाल एवं केंद्रीय
पर्यवेक्षक पीके राय द्वारा किया गया एवं इंजीनियर शहजादे खान इंजीनियर शैलेश यादव
इंजीनियर आर एस यादव इंजीनियर जितेंद्र तिवारी इंजीनियर अंजनी कुमार पांडे
इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार इंजीनियर प्रवीण कुमार चौहान इंजीनियर मनोज कुमार
इंजीनियर कमलेश कुमार इंजीनियर पीके मिश्रा इंजीनियर रामबाबू गुप्ता आदि लोगों ने
संबोधित किया एवं सफल संचालन इंजीनियर अजय पाल सिंह ने किया इस कार्यक्रम में
मिर्जापुर जनपद के अलावा सोनभद्र एवं भदोही के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज
कराई
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment