Latest News

Wednesday, November 24, 2021

Admission 2021-2022: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन आज से शुरू, जानें काउंसलिंग कैसे करें

Allahbad University Admission 2021-22: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अगर आप अपनी पढ़ा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेशन  2021-22 में एडमिशन प्रक्रिया की आज से शुरु हो जाएगी. बीएससी बायो (B.SC Bio) के छात्र-छात्राएं प्रवेश भवन (entrance hall) पर आज काउंसलिंग (counseling) करा सकते हैं. इसके बाद एडमिशन कराया जा सकेगा. 

 


यह स्टूडेंट्स काउंसिल के लिए आ सकते हैं
एंट्रेंस एग्जाम में 187 या इससे ज्यादा नंबर लेने वाले किसी भी वर्ग के स्टूडेंट्स आज काउंसिल के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा OBC के 164 , SC में 142, ST में 102 या इससे अधिक अंक पाने वाले छात्र भी काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं. 

 

बीएससी होम साइंस 
B.Sc. होम साइंस में एडमिशन के लिए 29 नवंबर को ST में 50, OBC में 55, EWS में 102 (Economically Backward Class), SC में 110 अंक लेने वाले काउंसलिंग (Counseling) के लिए जा सकते हैं. B.Com. के लिए  25 नवंबर, 26 नवंबर को B.Sc. मैथ के लिए और 28 नवंबर को B.A. के लिए काउंसलिंग होगी.

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से 14 नवंबर को B.A., B.F.A. और B.P.A. इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2021 का रिजल्ट ऑनलाइन ही जारी कर दिया गया था. इसके अलावा B.Sc. Bio., B.Com.,  Home Science और Mathemetics इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2021 रिजल्ट भी पहले ही जारी किया दिया गया था.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment