Latest News

Thursday, October 07, 2021

MGKV में दूसरे दिन भी जारी रही काउंसिलिंग

MGKV (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) में गुरुवार को दूसरे दिन भी विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग जारी रही। गुरुवार को बीए, बीकॉम, बीम्यूज जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विभागों के बाहर जुटे रहे।




MGKV में बुधवार से शुरू हुई 15 विषयों की काउंसिलिंग में पहले दिन 400 से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पूरे दिन इनके अभिलेखों का भौतिक सत्यापन चला। गुरुवार को भी काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रही। गुरुवार को सामाजिक विज्ञान व सामाजिक कार्य विभाग में बीए, वाणिज्य संकाय में बीकाम, ललित कला विभाग में डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, बीम्यूज व बीएफए, बीएससी मैथ व बायो की कॉउंसलिंग हुई।

No comments:

Post a Comment