Latest News

Thursday, October 07, 2021

जिला महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में ओपीडी शुरू

वाराणसी जिला महिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के एमसीएच विंग में गुरुवार से OPD शुरू हो गई है। अभी यहां पर मरीज भर्ती होने की सुविधा शुरू नहीं हुई है। वाराणसी जिला महिला अस्पताल में बिना किसी औपचारिकता के OPD शुरू हुई है। पहले दिन 20 से अधिक महिलाएं OPD में परामर्श के लिए पहुंची थी। हेरिटेज मेडिकल कॉलेज द्वारा 10 साल तक इसका संचालन किया जाएगा। महिलाओं को दवा, जांच सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क मिलेगी।




सेन्ट्रल आक्सीजन सिस्टम से युक्त अस्पताल में ICU, HDU के साथ ही नवजात बच्चों के लिए SNCU वार्ड भी है । अब आम लोगों को इस अस्पताल उच्चस्तरीय निजी अस्पताल की तरह अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी के साथ ही ICU, बच्चों के लिए SNCU की तो सुविधाएं मिलेंगी ही प्री मेच्योर बच्चे के लिए एंटी नेटल केयर ( एएनसी ) की भी सुविधा मिलेगी । यही नहीं इस अस्पताल के प्रथम तल पर मरीजों के परिजनों के लिए कैफेटेरिया भी बनाया गया है।


वाराणसी जिला महिला अस्पताल में एंटी नेटल केयर ( एएनसी ) में समय से पूर्व प्रसव की संभावना देखते हुए गर्भवती महिला को भर्ती किया जायेगा । यह वार्ड 20 बेड का होगा । वहीं 20 बेड का पोस्ट नेटल केयर ( पीएनसी ) हेगा । इस वार्ड में आईसीयू से निकलने वाली महिलाओं को रखने का प्रबंध होगा । इसी तल पर 12 बेडका पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है जहां पर बच्चों को रखा जायेगा ।


इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment