Latest News

Monday, October 11, 2021

कैथी टोल प्ला्जा शुरू, वाहन स्वामी हुए परेशान टोल टैक्स को लेकर

वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर कैथी में बने टोल प्‍लाजा का शनिवार को शुभारंभ होने के बाद वाहनों से टैक्स वसूली शुरू हो गई। पहले दिन निजी सवारी वाहनों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। बिना फास्‍ट टैग वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला गया।




NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के निर्देश के बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से टैक्स लेना शुरू कर दिया। जिन वाहनों पर फास्ट टैग कार्ड नहीं था, उन्हें जुर्माने के तौर पर दोगुना टैक्स देना पड़ा। वहीं टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहन चालक रेट को लेकर जानकारी करते रहे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहायक अभियंता ने इसका उद्घाटन किया था। इस मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तकनीकी पर्यवेक्षक व आईटी एक्सपर्ट संतोष, राहुल रायआदि रहे।

नुकसान हुआ निजी सवारी वाहनों को

अचानक टोल टैक्स लेने लगने से प्राइवेट सवारी वाहनों को किराया बढ़ाने का मौका नहीं मिल पाया। कैथी टोल प्लाजा के संचालक आनंद तिवारी ने बताया कि टोल टैक्स पर कार, हल्का मोटर वाहन के सिंगल फास्ट टैग द्वारा यात्रा की फीस 120 रुपये है, लेकिन एक दिन में रिटर्निंग होगी तो उसकी फीस दर 60 रुपये है। अगर गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो उसका शुल्क 240 होगा।

पंजीकरण एक माह के लिए करा सकते है

हल्का वाणिज्य व हल्का मालवाहक व मिनी बस की दर क्रमश: फास्ट टैग का निर्धारित 120-190 रुपये एक तरफ का टोल है। बिना फास्ट टैग के टोल टैक्स डबल हो जाएगा। बस या ट्रक की दर क्रमश: 400 रुपये एक तरफ का निर्धारित है।

20 किमी परिधि वाले लोग 285 रुपये में बनवा सकते हैं मासिक पास

20 किमी की परिधि वाले स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास 285 रुपये में बनेगा। वाहन स्वामी टोल प्लाजा पर जाकर वाहन की आरसी, आधारकार्ड की छायाप्रति और मासिक जमा कर पास बनवा सकते हैं।

गाजीपुर का बढ़ा 11 रुपए किराया रोडवेज बस का

कैथी में टोल प्लाजा शुरू हो जाने से रोडवेज ने बसों से सफर महंगा हो गया। रोडवेज यात्रियों को गाजीपुर मार्गों के लिए 11 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। वाराणसी से गाजीपुर जाने वाले यात्रियों को अब 102 रुपये चुकाना पड़ेगा। पहले यह किराया 91 रुपये निर्धारित था।

पहले दिन रविवार को किराए को लेकर यात्री और परिचालकों के बीच किचकिच होती रही। हालांकि हकीकत से वाकिफ होने पर किराए में वृद्धि को नजरअंदाज कर दिया। नेशनल हाईवे (एनएच- 4) से गुजरने वाली गाड़ियां टोल टैक्स में बढ़ोतरी से प्रभावित हुई है। रोडवेज प्रशासन ने भी वाराणसी से चलने वाली बसों में नया किराया लागू कर दिया है। दरअसल, बदले किराए से सैदपुर, चौबेपुर, जमनिया और रूट पर चलने वाली बसें प्रभावित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि टोल टैक्स में वृद्धि होने से रोडवेज के किराए पर भी असर पड़ा है। इस मार्गों का नया किराया लागू कर दिया गया है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment