Latest News

Monday, October 11, 2021

‘नही रहा सुल्तान’ की दिल का दौरा पड़ने से मौत, मालिक का रो-रो कर बुरा हाल ….!

आपके मन में बॉलीवुड स्टार की फिल्म सुल्तानका ख्याल आया होगा। लेकिन एक सुल्तान हरियाणा में भी था जिसने अब इस दुनिया को छोड़ दिया। सुल्तान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सुल्तान का नाम हरियाणा समेत दुनिया भर में मशहूर था। आपको बता दें, सुल्तान कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक भैंसा था जिसका नाम सुल्तान रखा गया था और इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपए थी।




हरियाणा कैथल के बूढ़ाखेड़ा गांव

कैथल के बूढ़ाखेड़ा गांव के निवासी सुल्तान के मालिक नरेश बेनीवाल का कहना है कि, ‘सुल्तान के जैसा कोई नहीं था और ना शायद कोई होगा। सुल्तान की वजह से ही हम पहचाने जाते थे।लेकिन अब सुल्तान की मौत हो चुकी है, ऐसे में उसके मालिक नरेश बेहद दुखी है और वह हमेशा सुल्तान की फोटो निहारते रहते हैं। बताया जाता है कि, राजस्थान के पुष्कर के पशु मेले में सुल्तान की बोली करीब 21 करोड़ से भी ज्यादा लग चुकी थी लेकिन नरेश ने कभी भी इसे बेचने का निर्णय नहीं लिया और ना ही इसे खुद से अलग किया।

सुल्तान के मालिक नरेश बेनीवाल का कहना

नरेश बेनीवाल का कहना है कि, वह हमेशा से ही सुल्तान की देखभाल एक बच्चे की तरह करते थे और उसे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। लेकिन अचानक ही 14 साल के सुल्तान की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके बाद हमारे घर में मातम सा छा गया। सुल्तान हमें हर साल करीब 10 लाख रुपए की कमाई करके देता था। हमारा परिवार सुल्तान का कर्जा कभी नहीं चुका पाएगा।

सुल्तान के मालिक के मुताबिक, हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में ही सुल्तान के सीमन की अधिक मांग थी। सुल्तान के सीमन से ही हर साल उन्हें लाखों रुपयों की कमाई होती थी। सुल्तान के सीमन की एक डोज की कीमत 306 थी। ऐसे में वह हर साल करीब 30 हजार सीमन की डोज देता था जिसके जरिए लाखों रुपए की कमाई होती थी। इतना ही नहीं बल्कि हिसार में रिसर्च सेंटर में आने वाले किसान भी सुल्तान के सीमन की डिमांड करते थे ताकि वे फिर से एक ऐसा ही सुल्तान पैदा कर सकें।

आपको बता दें,

सुल्तान न सिर्फ हरियाणा और पंजाब बल्कि देशभर के पशु मेले में भी सुर्खियों में रहता था। उसकी खूबसूरती भी लाजवाब थी जिसके चलते सुल्तान ने साल 2013 में राष्ट्रीय पशु सुंदर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया था। बता दें, सुल्तान झज्जर, हिसार और करनाल से खिताब जीत चुका है। अगर खबरों की माने तो इस सुल्तान को एक दिन में 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज, 10 किलो दूध, 15 किलो सेब और 10 किलो हरे पत्ते खिलाए जाते थे।

सुल्तान की खास बात यह है कि

सुल्तान शराब पीने का भी शौक रखता था। ऐसे में हर शाम सुल्तान के मालिक उसे व्हिस्की पिलाया करते थे। शराब पीने के चलते इस सुल्तान की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होती थी। सुल्तान के मालिक का कहना है कि, सुल्तान की 1 दिन की डाइट करीब 2 हजार रुपए से भी ज्यादा की होती थी।

सुल्तान की मौत के बाद

सुल्तान के मालिक नरेश का कहना है कि, सुल्तान हमें बहुत याद आ रहा है। उसका खाली खूंटा देखकर हमें रोना आ रहा है। उन्होंने बताया कि सुल्तान हरियाणा के एक म्यूजिक एल्बम में भी दिखाई दे चुका है। जब सुल्तान से पूछा गया था कि, उन्होंने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए लग जाने के बाद भी उसे बेचा क्यों नहीं तो उन्होंने कहा था कि, सुल्तान उनका एक बेटा है और बेटे की कोई कीमत नहीं होती।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment