Latest News

Monday, October 25, 2021

आमदनी दुगनी करने वाली बीजेपी ने दुगनी कर दी महंगाई – अखिलेश यादव

 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई के लिये कोई जवाब नहीं। इशारों इशारों में अखिलेश यादव ने कहा जिन्हें आमदनी दुगनी करनी थी, उन्होंने महंगाई दुगनी कर दी। भाजपा कपट के दलदल में झूठ का कमल खिला रही है। झूठ का कमल नहीं खिलेगा। जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम कम थे, तब भी केंद्र की भाजपा सरकार जनता को मुनाफा खोरी के जरिये लूट रही थी।

 


अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि यह मुनाफा किसकी जेब मे जा रहा है। भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। उप मुख्यमंत्री ने इस पर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है।


कोरोना काल मे सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया। सपा सरकार में बन रहे मेडिकल कॉलेजों का बजट इस सरकार ने रोक दिया। बीजेपी सरकार ने जानबूझकर कर लखनऊ के कैंसर इंस्टिट्यूट चालू नहीं होने दिया।

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस की लागत कम करने के लिये बीजेपी सरकार ने इसकी गुणवत्ता से समझौता किया।अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुनाव को देखते हुए कृषि कानून रद कर सकती है और चुनाव बाद फिर लागू कर देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दरवाजे से बीजेपी आई थी, उस दरवाजे को ओम प्रकाश राजभर बंद कर देंगे।


इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment